आज श्रीलंका में हटाया जाएगा कर्फ्यू, इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री राजपक्षे के घर के बाहर हुई फायरिंग

148
Sri lanka curfew lifted

श्रीलंका हाल फिलहाल आर्थिक और राजनीतिक विपदा के दौर से गुजर रहा है. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में लगातार सरकार और पीएम महिंदा राजपक्षे के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सोमवार को प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिंदा राजपक्षे के घर के बाहर प्रदर्शनकारियों ने गोलीबारी की घटना को भी अंजाम दिया है.और इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंका के हंबनटोटा में महिंदा राजपक्षे के पैतृक घर को भी नहीं बख्शा और उसे आग के हवाले कर दिया है