SRH vs MI : हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से हराया -आईपीएल के इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड

330

सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार रात मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2020 के लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। मुंबई द्वारा मिले 150 रन के लक्ष्य को हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर (85) और ऋद्धिमान साहा (58) की नाबाद पारियों के दम पर बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। इसी के साथ आईपीएल के एक सीजन में ऐसा पहली बार हुआ है जब तीन बार टीम को 10 विकेट से जीत मिली हो।

आईपीएल 2020 में 10 विकेट से जीत हासिल करने वाली टीमें

चेन्नई सुपर किंग्स (मैच 18, बनाम किंग्स इलेवन पंजाब)

मुंबई इंडियंस (मैच 41, बनाम चेन्नई सुपर किंग्स)
सनराइजर्स हैदराबाद (मैच 56, बनाम मुंबई इंडियंस)

वहीं इस साल आईपीएल में ऐसा पहली बार हुआ जब एक सीजन में चार मुकाबले टाई हुए हो और उनका नतीजा सुपर ओवर के बाद निकला हो।

आईपीएल 2020 में टाई हुए मुकाबले

दिल्ली कैपिटल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, मैच 2
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस, मैच 10
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, मैच 35
मुंबई इंडियंस बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, मैच 36

बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए इस मुकाबले के साथ लीग स्टेज का अंत हो गया है। प्लेऑफ के लिए मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने क्वालीफाई किया है।

पहला क्वालीफायर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 5 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, वहीं एलिमिनेटर मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 6 नवंबर को अबु धाबी में होगा।