शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा का उछला, निफ्टी भी 11,900 के ऊपर

255

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में शानदार खरीदारी है। सुबह 9:40 बजे बीएसई सेंसेक्स 354 अंक ऊपर 40,615.68 पर और निफ्टी 94.70 अंक ऊपर 11,908.20  पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग, फाइनेंस, मेटल और ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी के साथ घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 503.55 अंक यानी 1.27 फीसद चढ़कर 40,261.13 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE निफ़्टी 144.30 अंक यानी 1.24 फीसद चढ़कर 11,813.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ। 

वहीं अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नतीजों के रुझान आने शुरू हो गये हैं. इस बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव दिख रहा है, शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई, लेकिन थोड़ी ही देर में यह हरे निशान में पहुंच गया. तेल कंपनियों ने बुधवार को लगातार 33वें दिन डीजल और पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव फेरबदल नहीं किया. बुधवार को भी दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये पर और डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा.