सोनू सूद ने लांच किया नया चैनल, अब टेलिग्राम के जरिए करेंगे कोरोना मरीजों की मदद, बोले- ‘हाथ से हाथ मिलाएंगे देश को बचाएंगे’

456

कोरोना महामारी के कारण हो रही मुश्किलों के बीच एक्टर सोनू सूद मसीहा की तरह उभरे हैं। वो आज भी लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं और अब सोनू सूद ने लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए एक और जरिया बना दिया है। दरअसल, कोरोना महामारी के हर दिन मामले बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड्स की कमी हो रही है। इसके लिए सोनू सूद ने एक टेलिग्राम ऐप पर एक ग्रुप बनाया है, जिसके माध्यम से वो देशभर में जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचा सकेंगे। 

सोनू सूद ने टेलिग्राम पर शनिवार को ये ग्रुप बनाया है और इसके बारे में ट्वीट करते हुए जानकारी दी है। अभिनेता ने देशवासियों से सोनू सूद कोविड फोर्स ज्वाइन करने की अपील करते हुए लिखा, ‘अब पूरा देश साथ आएगा। जुड़िए मेरे साथ टेलिग्राम चैनल पर ‘इंडिया फाइट्स विद कोविड’ पर हाथ से हाथ मिलाएंगे। देश को बचाएंगे।’

सोनू सूद हर पल किसी ना किसी की मदद कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने नागपुर की एक कोरोना संक्रमित लड़की के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था कराई थी। इस लड़की के फेफड़े वायरस से 85 से 90 फीसदी तक प्रभावित हो गए थे। एक्टर ने इस लड़की को नागपुर से एयरलिफ्ट कराकर हैदराबाद पहुंचाया और उसके बाद अपोलो अस्पताल में भर्ती करा दिया।