शहनाज गिल ने गाया ‘तारो के शहर’ में गाना, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विडियो

347
shehnaz gill
shehnaz gill

सलमान खान की अगली फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। अभिनेत्री ने सिंगर नेहा कक्कड़ का ‘तारों के शहर’ गाने का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। शनिवार को शहनाज ने अपने कैप्शन में फाइव स्टार इमोजी के साथ वीडियो शेयर किया है। वीडियो में शहनाज कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं.

प्रशंसक उनकी तारीफ करते हुए कमेन्ट में लिख रहे हैं ‘हाय मरजावां सना क्या वॉयस है’. कोई उनकी आवाज की तारीफ कर रहा है तो कोई उन्हें मल्टी टैलेंटेड कह रहा है. कई लोग शहनाज के इस गाने को सुनकर सिद्धार्थ के साथ उनके प्यार भरे दिनों को याद कर रहे हैं.