शुरुआती कारोबार में 55 अंक के उछालके साथ 44000 के पार खुला सेंसेक्स, बैंकिंग शेयरों में दिखी तेजी

856

घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त का सिलसिला जारी है। बुधवार को शुरुआती कारोबार में BSE Sensex 55.15 अंक की तेजी के साथ 44,007.86 अंक के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, NSE Nifty पर भी 19.10 अंक की तेजी के साथ 12,893.30 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। BSE Sensex पर शुरुआती कारोबार में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है।

अन्य एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच फाइनेंशियल स्टॉक में तेजी से घरेलू बाजारों में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में पावरग्रिड के शेयरों में एक फीसद से ज्यादा की तेजी देखने को मिली।

इसके बाद एसबीआई, लार्सन एंड टुब्रो, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और ओएनजीसी के शेयरों में बढ़त देखने को मिली। दूसरी ओर एचयूएल, टाइटन, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया और टीसीएस के शेयरों में शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली।

इससे पिछले सत्र में BSE Sensex 314.73 अंक या 0.72 फीसद चढ़कर 43,952.71 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। Nifty 93.95 अंक या 0.74 फीसद चढ़कर 12,874.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुद्ध आधार पर 4,905.35 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

रिलायंस सिक्योरिटीज में संस्थागत कारोबार के प्रमुख अर्जुन यश महाजन ने कहा, ‘मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू बाजार सपाट नजर आ रहा है। हालांकि, निफ्टी 13,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को जल्द ही छू सकता है क्योंकि अंतर्निहित मजबूती अब भी बनी हुई है।”

उन्होंने कहा कि कंपनियों के बेहतर आंकड़ों की वजह से मिड-कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में अच्छी बढ़त जारी रहने की उम्मीद है।

महाजन ने कहा कि लोन मोरेटोरियम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होनी है। इससे बैंकिंग स्टॉक्स पर असर देखने को मिल सकता है।