Share Market: सेंसेक्स में आई 7 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों के डूबे 8.22 लाख करोड़ रुपए

233

सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. आज 30 शेयरों का इंडेक्स सेंसेक्स 1.96 फीसदी की गिरावट, (1170 अंक फिसल कर) के साथ 58466 अंकों के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 348 अंकों की गिरावट के साथ 17416 अंकों के स्तर पर बंद हुआ.

आज शेयर बाजार में पिछले सात महीने की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. आज सेंसेक्स के टॉप-30 में केवल 3 शेयर तेजी के साथ बंद हुए. भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स और पावरग्रिड के शेयरों में तेजी रही. टैरिफ में बढ़ोतरी के कारण एयरटेल के शेयरों में आज करीब 4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. वहीं, बजाज फाइनेंस, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज और रिलायंस के शेयर आज के टॉप लूजर्स रहे.

पाकिस्तान ने जवाब देने को कहा
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि एक तरफ राजनाथ सिंह का बयान भ्रामक है, यह अपने पड़ोसियों के प्रति भारत की दुश्मनी को दर्शाता है. मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान किसी भी आक्रामक कार्रवाई से बचाव के लिए तैयार है. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भाषण देते हुए रक्षा मंत्री (Defence Minister Statement) ने कहा था, ‘हमने पश्चिमी सीमा पर अपने पड़ोसी को स्पष्ट संदेश दिया है कि अगर उसने सीमा लांघी तो हम ना केवल सीमाओं पर पलटवार करेंगे, बल्कि उसके क्षेत्र में भी घुस जाएंगे और सर्जिकल एवं हवाई हमले करेंगे.’

आज निवेशकों के 8 लाख करोड़ से ज्यादा डूबे
सऊदी अरामको के साथ डील कैंसिल होने के कारण आज रिलायंस के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई. आज की गिरावट के बाद BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 260.98 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. आज निवेशकों की संपत्ति में 8.22 लाख करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई.

पेटीएम के शेयरों में आज भी भारी गिरावट
इसके अलावा पेटीएम के शेयर की कमजोर सूचीबद्धता के बाद उसमें गिरावट का सिलसिला आज भी जारी रहने से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई. आज पेटीएम के शेयरों में करीब 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. आज यह 1360 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

PSU स्टॉक्स पर दबाव
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ‘‘बीते सप्ताहांत कई घटनाक्रमों के बाद आज अंतत: बाजार में मंदड़िया रुख कायम हो गया. धातु को छोड़कर अन्य सभी खंडों के सूचकांक नीचे आए.उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा से सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के शेयर प्रभावित हुए.

कृषि कानून वापस लेने से FII पर असर
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘पेटीएम के शेयर में कमजोरी से बाजार की धारणा प्रभावित हुई. इससे खुदरा खंड से धन का प्रवाह प्रभावित हो सकता है.’’ नायर ने कहा कि तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा से विदेशी संस्थागत निवेशकों के प्रवाह में भी कमी आ सकती है.

रुपए में 9 पैसे की गिरावट
अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग के हैंगसेंग में नुकसान रहा. जापान के निक्की, चीन के शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में लाभ रहा. दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजारों में सकारात्मक रुख था. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.16 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया नौ पैसे टूटकर 74.39 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.