अमेरिका से लौटे कमल हासन को हुआ कोरोना, बोले- अब समझा पैनडेमिक अभी खत्म नहीं हुआ

356
Kamal Hassan Corona Positive

अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम के चीफ कमल हासन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. कमल हासन ने सोमवार को बताया कि अमेरिका से आने के बाद उन्हें हल्की खांसी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. फिलहाल कमल हासन एक अस्पताल में भर्ती हो गए हैं.

हासन ने ट्वीट किया, “अमेरिका से लौटने के बाद मुझे हल्की खांसी थी. जब मैंने जांच कराई, तो कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. मैंने खुद को अस्पताल में आईसोलेट कर लिया है. हर किसी को यह महसूस करते हुए सावधानी बरतनी चाहिए कि कोविड-19 का प्रसार पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है.”

देश में आज कितने केस आए

देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार है. हालांकि अब मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8 हजार 488 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 249 लोगों की मौत हो गई. बड़ी बात ये है कि देश में 538 दिनों बाद इतने कम केस दर्ज हुए हैं. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख 18 हजार 443 है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते रोज़ कोरोना से 12 हजार 510 लोग ठीक हुए हैं. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 65 हजार 911 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 3 करोड़ 39 लाख 34 हजार 547 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.