Corona update: एक दिन में कोरोना से 236 लोगों की हुई मौत, 7,579 लोग हुए संक्रमित, 543 दिनों बाद सबसे कम मामले दर्ज

432
corona cases update today

देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में बीते सप्ताह से कमी देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से मरने वालों (Covid 19 Death Cases) की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़ों (Covid 19 Total Cases) को जारी किया जा चुका है.

नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 7,579 लोग लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. यह आंकड़े 543 दिनों में सबसे कम है. इसी दौरान 12,202 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. इसी दौरान 236 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है. वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 1,13,584 एक्टिव मामले हैं, जो कि बीते 536 दिनों में सबसे कम है.

मरने वालों की संख्या 4,63,655 के पार पहुंच चुकी है और कुल 1,12,34,30,478 से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. बता दें कि कोरोना से अबतक कुल 3,44,47,536 संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 3,38,49,785 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है.