आज भी उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 585 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी 163.45 अंक की गिरावट

442

दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 585.10 अंक यानी 1.17 फीसदी नीचे 49216.52 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 163.45 अंक यानी 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 14557.85 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 386.76 अंक या 0.78 फीसदी के लाभ में रहा था। लेकिन इस पूरे सप्ताह अब तक बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुआ है।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज आईटीसी, बजाज ऑटो, हिंडाल्को, ग्रासिम और भारती एयरटेल के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं इंफोसिस, एचसीएल टेक, डिविस लैब, डॉक्टर रेड्डी और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी और मेटल के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें आईटी, ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, मीडिया, बैंक और फार्मा शामिल हैं।

17 मार्च को लॉन्च हुआ गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 19 मार्च को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए यह 16 मार्च को बोली के लिए खुल गया था। बीएसई और एनएसई के डाटा के अनुसार, दूसरे दिन यह आईपीओ 8.58 गुना सब्सक्राइब हुआ है। पहले ही दिन यह आईपीओ 3.35 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
 अभी तक इस आईपीओ में 2.50 करोड़ शेयरों के लिए बिड आए हैं। ऑफर साइज 29,20,997 लाख शेयरों की है। गैर-संस्थागत निवेशक (एनआईआई) श्रेणी में 6.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। खुदरा श्रेणी के निवेशकों के लिए 35.38 गुना और कर्मचारी श्रेणी में अब तक 3.29 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। 

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र से जुड़ी कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज का शेयर में आज जोरदार तेजी देखी गई। दरअसर कंपनी का शेयर आज स्प्लिट हुआ। यानी निवेशकों को एक शेयर के बदले पांच शेयर मिले। 20 हजार का शेयर स्प्लिट होने के बाद करीब 4,170 रुपये के भाव पर खुला था। खुलने के बाद शेयर कारोबार के दौरान 14 फीसदी उछला। अंत में यह 220 अंक (5.48 फीसदी) ऊपर 4,235 के स्तर पर बंद हुआ। 17 मार्च यानी कल शेयर 20,074 रुपये पर बंद हुआ था।

अमेरिका में फेड रिजर्व ने कहा कि देश की आर्थिक ग्रोथ करीब 40 सालों में सबसे मजबूत है। इसलिए ब्याज दरों को स्थाई रखा गया है, जिससे दुनियाभर के बाजारों में बढ़त है। अमेरिका में का डाओ जोंस 0.58 फीसदी चढ़कर 33,015 अंकों पर बंद हुआ था। नैस्डैक और एस एंड पी 500 इंडेक्स में बढ़त दर्ज की गई। जापान का निक्केई इंडेक्स 1.05 फीसदी ऊपर 30,227 पर कारोबार कर रहा है। हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स में भी 1.51 फीसदी की बढ़त है। चीन के शंघाई कंपोजिट और कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में भी खरीदारी है। दूसरी और ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज 0.59 फीसदी नीचे 7,006 अंकों पर बंद हुआ है। 

आज प्रमुख ज्वेलरी ब्रांड कल्याण ज्वेलर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का आखिरी दिन था। इसी सप्ताह 16 मार्च को 1,175 करोड़ रुपये के लक्ष्य के साथ यह खुला था। बता दें कि केरल की इस ज्वेलरी कंपनी का IPO पहले दिन 44 फीसदी तक भर गया था। खुदरा निवेशकों ने सबसे ज्यादा बोली लगाई है। गुरुवार दोपहर तक 1.43 गुना सब्सक्राइब हो गया था। बुधवार शाम तक यह इश्यू 1.21 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 438.12 अंकों (0.88 फीसदी) की तेजी के साथ 50,239.74 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 134.60 अंक यानी 0.91 फीसदी ऊपर 14,855.90 के स्तर पर खुला था।