शेयर बाजार की लंबी छलांग अब तक के सर्वोच्च स्तर पर खुला सेंसेक्स, 43000 के पार कर रहा कारोबार

330

आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 173.17 अंक ऊपर 43450.82 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55.30 अंकों की तेजी के साथ 12686.40 पर खुला। पिछले कारोबरी दिन शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। कल सेंसेक्स 680.22 अंक ऊपर 43277.65 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 170.05 अंक की बढ़त के साथ 12631.10 के स्तर पर बंद हुआ था।

आज के दिग्गज शेयरों में डिविस लैब, एचडीएफसी लाइफ, गेल, एचसीएल टेक और आईटीसी की शुरुआत तेजी पर हुई। वहीं एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज रियल्टी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फार्मा, आईटी बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, मेटल, पीएसयू बैंक, मीडिया, एफएमसीजी और ऑटो शामिल हैं।