रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ठुकराया भाजपा का ऑफर, कहा- ‘न्योता मुझे नहीं, उन +700 किसान परिवारों को दो जिनके घर आपने उजाड़ दिए!’

223
RLD chief Jayant Chaudhary
RLD chief Jayant Chaudhary

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव से पहले बीजेपी ने राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को साथ आने का न्योता दिया. हालांकि चौधरी ने लगे हाथ इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया.कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिमी यूपी में जाट वोटों को साधने के लिए इलाके के जाट नेताओं से बैठक की थी.

राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘आपको न्योता देना है तो मारे गए 700 किसानों के परिवार को दें.’

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट समुदाय की भूमिका हमेशा अहम होती है और वह परिणामों को प्रभावित करने की ताकत रखता है. इस क्षेत्र में रालोद का खासा प्रभाव है. जयंत के दादा चौधरी चरण सिंह देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं, जबकि उनके पिता दिवंगत अजीत सिंह भी केंद्र सरकार में मंत्री रहे हैं. इस बार के चुनाव में रालोद ने सपा से गठबंधन किया है.