गृह मंत्री अमित शाह का मथुरा दौरा, बांके बिहारी मंदिर के किये दर्शन और ‘प्रभावी मतदाता संवाद’ कार्यक्रम में भी पहुंचे

244
HM amit shah in mathura
HM amit shah in mathura

भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को कान्हा की नगरी में ‘प्रभावी मतदाता संवाद’ शुरू किया है। चुनाव को धार देने के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने कमान संभाली है। गुरुवार को अमित शाह मथुरा पहुंचे और वृंदावन के श्रीबांकेबिहारी मंदिर में दर्शन किए। गृहमंत्री अमित शाह ने करीब आठ मिनट तक मंदिर में पूजा की। उनके साथ ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मौजूद रहे। मंदिर प्रांगण से निकलने के दौरान गृहमंत्री अमित शाह हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन करते नजर आए। भाजपा के लिए मथुरा की सीट बहुत मायने रखती है। यहां से ऊर्जा मंत्री को फिर से टिकट दिया गया है।

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा- ‘इस बार उत्तर प्रदेश में चुनाव को विधायक के चुनाव की तरह मत समझिए। किसी के मंत्री और मुख्यमंत्री बनने का चुनाव मत समझिए। उत्तर प्रदेश का चुनाव भारत के भाग्य का निर्णय करने वाला चुनाव है.’

अमित शाह ने बसपा-सपा पर हमला बोलते हुए कहा- ‘भाजपा की सरकार बनने से पहले उत्तर प्रदेश की जनता ने सपा और बसपा की सरकारें देखीं हैं। सपा आती थी एक जाती का काम करती थी। बसपा आती थी दूसरी जाती का काम करती थी। कभी किसी ने इस राज्य के विकास का नक्शा नहीं खींचा। भाजपा की सरकार किसी एक जाती की नहीं बल्की सारे समाज की है.’

उन्होंने आगे कहा- ‘भाजपा की सरकार के बाद बाहुबली पुलिस से डरकर सरेंडर करने लगे हैं। जब इन पर गाज गिरती है तो अखिलेश यादव के पेट में दर्द होता है। कहीं आज़म खान कहीं मुख्तार अंसारी ना जाने कितने फैला रखे थे। आज़म खान को जब पकड़ा तब CRPF की सारी धाराएं कम पड़ गईं। इतने मामले इन पर लगे.’