चीन में फिर से डरा रहा है कोरोना, प्रतिबंधो के बावजूद हो रहा है इजाफा

197
china corona
china corona

चाइना में कोरोना वायरस एक बार फिर कहर बरपा रहा है. चीन की राजधानी बीजिंग, शंघाई के अलावा कई शहरों में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. इन सबके बीच बीजिंग के सबसे घनी आबादी वाले जिले चाओयांग जिले में कोरोना धमाका को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर टेस्टिंग की घोषणा की गई है. अप्रैल महीने में लगाए गए प्रतिबंधों में ढील के बाद यहां एक बार फिर कोरोना के मामलो में तेजी आई है।

विश्वभर के अन्य देशों की तुलना में चाइना में महामारी के मामलों और मौतों की संख्या बेहद कम है. हालांकि जहां, विश्व के अधिकतम जगहों में कोरोना प्रतिबंदो में ढील दी गई है वहीं, चीनी असफरों ने अपनी जीरो कोविड पॉलिसी को बनाए रखा है. बड़े पैमाने पर टेस्टिंग, लॉकडाउन समेत कई उपायों के साथ कोरोना के कहर को खत्म करने की कवायद की जा रही है.