करण जौहर ने साउथ के अभिनेता चीरंजिवी का ब्रह्मास्त्र टीम में किया स्वागत

401
chiranjeevi in brahmastra
chiranjeevi in brahmastra

बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने ट्विटर पर ब्रह्मास्त्र फिल्म का टीजर जारी करते हुए जानकारी दी है कि फिल्म के तेलुगू वर्जन में मेगास्टार चिरंजीवी की आवाज होगी। करण लिखते हैं, ‘टीम ब्रह्मास्त्र में आपका स्वागत है, चिरंजीवी सर! बहुत आभारी और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि आपने फिल्म के तेलुगू संस्करण को अपनी आवाज दी है। अपनी असीम प्रतिभा और भव्यता से इस परिवार को और मजबूत बनाने के लिए धन्यवाद!’