दर्शको पर नहीं चला रनवीर सिंह का जादू – ‘KGF2’ के सामने फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ को भी करना पड़ा शिकस्त का सामना

300
Ranveer Singh Film
Film Jayeshbhai - Jordaar

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म जयेशभाई जोरदार पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो गई थी । फिल्म का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। गौरतलब है कि जयेशभाई जोरदार को क्टिटिक्स से भी बहुत वाहवाही नहीं मिली थी । वहीं, रनवीर सिंह ‘जयेशभाई ‘ उनकी सबसे कमजोर शुरुवात वाली दूसरे फिल्म बन गई है।

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के अनुसार जयेशभाई जोरदार ने शुरुआती अनुमानों के अनुसार पहले दिन 3 करोड़ से 3.25 करोड़ रुपए के बीच कमाई की । इससे पहले फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए महज एक करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया था। फिल्म का बजट लगभग 50 से 60 करोड़ रुपए के बीच है। ऐसे में लागत के अनुसार पहले दिन कमाई 10 फीसदी से भी कम है।