केंटल चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में रामकुमार की अमेरिका के कोर्डा से होगी टक्कर

340

भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जर्मनी के मार्विन मोलर को 4-6, 6-1, 6-1 से हराकर केंटल चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। पच्चीस वर्षीय रामकुमार ने 12 एसेज लगाए और सात में से पांच ब्रेक प्वाइंट हासिल किए। रामकुमार का फाइनल में अमेरिका के सेबेस्टियन कोर्डा से मुकाबला होगा। चैलेंजर सर्किट में उनका यह पांचवां एकल फाइनल है। उन्होंने कभी खिताब नहीं जीता है।

एक दिन पहले रामकुमार ने सीजन का अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रूस के इव्गेनी डोंस्की को 6-2, 6-1 से हराया था। इस प्रतियोगिता से पहले वह जनवरी में बैंकाक चैलेंजर के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। कोरोना वायरस महामारी के ब्रेक के बाद उन्होंने पिछले महीने ही प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी की है।