राजनाथ सिंह ने अमेरिका के नए रक्षा मंत्री से की बात, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा

    241

    भारत के रक्षा मंत्री ने अमेरिका के नए रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन से बात की। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि, हमने अमेरिकी समकक्ष रक्षा मंत्री ऑस्टिन से बात की और उनकी नियुक्ति पर उन्हें अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी। 

    साथ ही बताया कि, हमने भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग को प्रगाढ़ करने के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया। हमने अपनी सामरिक भागीदारी को मजबूत बनाने के वास्ते पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

    आस्टिन ने बुधवार को राजनाथ सिंह को फोन कर साफ कर दिया कि नए अमेरिकी प्रशासन में भी दोनों देशों के बहुपक्षीय रणनीतिक सहयोग के रिश्ते में कोई बदलाव नहीं आएगा। रक्षा मंत्रालय ने इस बातचीत को लेकर जारी संक्षिप्त बयान में इसका साफ संकेत भी दिया जिसमें कहा गया है कि राजनाथ और आस्टिन दोनों ने भारत-अमेरिका के बहुआयामी और रणनीतिक सहयोग के रिश्तों को आगे बढ़ाने पर अपनी प्रतिबद्धता जताई। अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में बाइडन के 20 जनवरी को सत्ता संभालने के बाद भारत के साथ रिश्तों को आगे बढ़ाने का संदेश देने के लिए आस्टिन नए प्रशासन के सबसे उच्च स्तर के प्रतिनिधि हैं।