NEP को लेकर आज शिक्षा मंत्री निशंक सीबीएसई स्कूलों के प्रमुखों से करेंगे बातचीत

    203
    Ramesh Pokhriyal will leave govt. house

    शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) कार्यान्वयन पर 28 जनवरी को विभिन्न सीबीएसई स्कूलों के प्रमुखों के साथ बातचीत करेंगे। वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के कार्यान्वयन में स्कूल प्रमुखों की भूमिका पर चर्चा करेंगे। यह चर्चा 28 जनवरी यानी कल यूट्यूब चैनल पर दोपहर 2 बजे लाइव होगी। इस बात की जानकारी  सीबीएसई ने ट्वीट के जरिए दी है।

    शिक्षा मंत्री निशंक कल 1000 से अधिक सीबीएसई स्कूल प्रमुखों के साथ लाइव बातचीत करेंगे। यह बातचीत जमीनी स्तर पर एनईपी कार्यान्वयन में स्कूल प्रमुखों की भूमिका पर होगी। सीबीएसई ने अपने ट्वीट में उस यूट्यूब का लिंक भी दिया है, जहां शिक्षा मंत्री लाइव आएंगे। दरअसल, सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उचित कार्यान्वयन सुनिश्चित करना चाहती है। इसी वजह से शिक्षा मंत्री इसे लेकर सीबीएसई स्कूलों के प्रमुखों से बातचीत कर रहे हैं।