राजस्थान: गहलोत सरकार देगी 1 करोड़ शहीद कुलदीप राव के परिवार को

434
shaheed kuldeep rao family gets one crore by the gehlot government
shaheed kuldeep rao family gets one crore by the gehlot government

कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत के साथ शहीद हुये राजस्थान के सपूत स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप राव के परिवार को राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार एक करोड़ रुपये राशि देगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज इसकी घोषणा की. कुलदीप राव सीडीएस बिपिन रावत को लेकर जा रहे हेलिकॉप्टर के को-पायलट थे. एयरफोर्स के बेहतरीन पायलट रहे कुलदीप राव राजस्थान के झुंझुनूं जिले के घडराना गांव के रहने वाले थे. दो दिन पहले रविवार को ही शहीद कुलदीप का उनके पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था.

कुलदीव की पार्थिव देह को रविवार को एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से दिल्ली से झुंझुनूं हवाई पट्टी पर लाया गया था. वहां एयरफोर्स की ओर से शहीद कुलदीप राव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बाद में उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई थी. उसके बाद शहीद की पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव घरडाना खुर्द ले जाया गया. इस दौरान झुंझुनूं से लेकर उनके गांव तक 40 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई.