लोकसभा: आज ED और सीबीआई सम्बंधित विधेयक पर होगी चर्चा

203
lok sabha
lok sabha

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 12वां दिन है. राज्यसभा और लोकसभा में कार्यवाही जारी है. आज ‘केंद्रीय सतर्कता आयोग (संशोधन) विधेयक, 2021’ और ‘दिल्ली विशेष पुलिस स्थापन (संशोधन) विधेयक, 2021’ पर बहस हो सकती है. इन 2 विधेयकों को सूचीबद्ध किया है. दोनों विधेयकों पर आज एक साथ बहस होगी. हालांकि इन दोनों विधेयकों का विपक्ष पहले से विरोध कर रहा है.

इस विधेयक में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशकों का कार्यकाल 2 साल से बढ़ाकर 5 साल तक किए जाने का प्रावधान है. विपक्ष का कहना है कि ये विधेयक इन संस्थाओं की स्वतंत्रता को लेकर गंभीर सवाल खड़े करते हैं और इन्हें वापस लिया जाना चाहिए.

आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन और कांग्रेस के मनीष तिवारी ने सदन में ‘केंद्रीय सतर्कता आयोग (संशोधन) विधेयक, 2021’ और ‘दिल्ली विशेष पुलिस स्थापन (संशोधन) विधेयक, 2021’ पेश किये जाने का विरोध करते हुए इनसे संबंधित अध्यादेशों को नामंजूर करने वाले सांविधिक संकल्प भी सदन में पेश कर चुके हैं.