राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर रचा इतिहास, 21 ग्रैंड स्लैम किये अपने नाम अभी तक

    488
    Rafael nadal
    Rafael nadal

    स्पेन के राफेल नडाल ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने रविवार को खेले गए फाइनल मैच में रूस के दानिल मेदवेदेव को पांच सेटों तक चले मुकाबले में 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से मात दी. ये मैच पांच घंटे 24 मिनट तक चला. इसी के साथ नडाल ने अपना 21वां ग्रैंड स्लैम हासिल किया और वह पुरुष वर्ग में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बन गए. वहीं ये उनके करियर का दूसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है. नडाल ने सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम की रेस में किसे पछाड़ा है.

    नडाल इससे पहले सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के बराबर थे. इन तीनों के नाम 20-20 ग्रैंड स्लैम थे लेकिन नडाल ने रविवार को इन दोनों दिग्गजों को पीछे कर दिया. नडाल ने अपने करियर में 2009 और 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता. वह 13 बार फ्रेंच ओपन जीतने में सफल रहे. दो बार 2008 और 2010 में उन्होंने विंबलडन जीता. चार बार वह यूएस ओपन जीतने में सफल रहे.