पंजाब कांग्रेस में कहल! सिद्धू पर कार्रवाई न होने पर मनीष तिवारी बोले – ‘वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती’

284
Manish Tiwari
FILE PHOTO

पंजाब कांग्रेस में कलह दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। पंजाब कांग्रेस में अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी खींचतान की सियासी परिधी में अब मनीष तिवारी भी आ गए हैं। क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस आलाकमान को धमकाने वाले ‘ईंट से ईंट बजा दूंगा’ बयान पर इशारों ही इशारों में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने तंज कसा है और एक तरह से अपनी नाराजगी भी जाहिर की है। मनीष तिवारी ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती।

दरअसल, मनीष तिवारी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर नवजोत सिंह सिद्धू का वह वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कहते हैं कि अगर कांग्रेस हाईकमान उन्हें फैसले लेने की आजादी नहीं देता है तो फिर वे ईंट से ईंट बजा देंगे। इस वीडियो के कैप्शन में मनीष तिवाारी ने लिखा- हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती।