जनरल रावत के निधन से पूरे देश में शोक की लहर, राष्ट्रपति बोले- देश ने अपना सबसे बहादुर बेटा खो दिया

    232

    तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत को ले जा रहा वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई. सेना के इस हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे जिनमें से 13 लोगों की मौत हो चुकी है. CDS बिपिन रावत की मौत को लेकर देश राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया.

    देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, “जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका जी के असामयिक निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं. देश ने अपने सबसे बहादुर सपूतों में से एक को खो दिया है. मातृभूमि के लिए उनकी चार दशकों की निस्वार्थ सेवा असाधारण वीरता से चिह्नित थी. उसके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.”