लखनऊ पश्चिम विद्यानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शहाना सिद्दीकी का प्रचार करने आयें प्रमोद तिवारी

645
congressmen Pramod Tiwari campagins in lucknow west
congressmen Pramod Tiwari campagins in lucknow west

वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बुधवार को जनसभा की। प्रमोद तिवारी लखनऊ पश्चिम विद्यान सभा से कांग्रेस की उम्मीदवार शहाना सिद्दीकी के लिए जनसभा करने आए थे। जनसभा की अध्यक्षता पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला ने की। बालागंज शनि मंदिर के पास हुई जनसभा में प्रमोद तिवारी 10 मिनट ही रूके। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने मुझे कांग्रेस को जिताने की जिम्मेदारी के साथ भेजा है। देश महंगाई से करहा रहा है। इसलिए कांग्रेस को सत्ता में लाना होगा। प्रमोद तिवारी ने शहाना सिद्दीकी के लिए 23 फरवरी को मतदान करने की अपील की। इस दौरान अमरनाथ अग्रवाल, बृजेन्द्र त्रिपाठी, प्रदीप गौर समेत तमाम लोग मौजूद रहे।