पीजीआई में कोरोना test की अनिवार्यता खत्म, मरीजों को मिली बड़ी राहत

237
SGPGI Lucknow news
SGPGI Lucknow news

पीजीआई में कोरोना जांच की बाध्यता खत्म होने के पहले दिन गुरुवार को ओपीडी में मरीजों को बड़ी सहूलियत मिली। सभी विभागाध्यक्ष ने 20 नए और 30 पुराने मरीजों की बाध्यता खत्म कर दी है। पीजीआई सीएमएस डॉ. गौरव अग्रवाल ने बुधवार को सभी विभागध्यक्ष को आदेश जारी कर गुरुवार से इसके पालन के निर्देश जारी किए थे।

गुरुवार को नए एवं पुराने मरीजों और तीमारदारों को सामान्य दिनों की तरह रजिस्ट्रेशन, खून व दूसरी जांच व ओपीडी में मरीज को देखने की छूट रही है। हालांकि कोरोना जांच की बाध्यता खत्म होने का पहला दिन है। मरीजों को अभी ज्यादा जानकारी नहीं है। जनवरी में कोरोना के मामले बढ़ने पर संस्थान प्रशासन ने कोरोना जांच की अनिवार्यता के साथ ही सीमित मरीजों की संख्या को लागू कर दिया था।