उत्तर प्रदेश में 57 सीटों पर छठे चरण का मतदान खत्‍म, 53.31 फीसदी रहा मतदान

354
voter turnout in UP
voter turnout in UP

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए छठे चरण का मतदान कुछ ही मिनटों में खत्म होने वाला है. छठे चरण में जिन दस जिलों में मतदान हो रहा है, उनमें गोरखपुर, अंबेडकरनगर, बलिया, बलरामपुर, बस्ती, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, संत कबीर नगर और सिद्धार्थनगर शामिल हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 5 बजे तक 53.3 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है, जो कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव की तुलना में 3.5 फीसदी कम है. 2017 में यह आंकड़ा 48.6 फीसदी था. वहीं, सुबह नौ बजे तक 8.69 प्रतिशत, 11 बजे तक 21.79% और दोपहर 1 बजे तक वोटिंग का प्रतिशत 36.33 फीसदी रहा.

मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए निर्वाचन आयोग ने 56 सामान्य प्रेक्षक, 10 पुलिस प्रेक्षक तथा 18 व्यय प्रेक्षक तैनात किये हैं. इसके अलावा 1,680 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 228 जोनल मजिस्ट्रेट, 173 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2,137 सूक्ष्म पर्यवेक्षक भी तैनात किये गये हैं. इसके साथ ही राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, एक वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा दो वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं.