PM मोदी बोले- ‘द केरला स्टोरी’ आतंकी साजिश पर बेस्ड, वोट बैंक के लिए कांग्रेस कर रही आतंकवाद पर बनी फिल्म का विरोध..

94

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज बेल्लारी में भाजपा की एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस को बजरंग दल पर बैन के मुद्दे पर घेरा. पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए फर्जी नैरेटिव गढ़ती है और सर्वे छपवाती है. वे राज्य में मतदाताओं को गुमराह करने का प्रयास करते हैं. कांग्रेस का घोषणापत्र तुष्टीकरण के लिए है, इसमें प्रतिबंधों का जिक्र है. कर्नाटक के लोग उनकी (कांग्रेस) तुष्टीकरण की राजनीति देख रहे हैं. कांग्रेस के लोगों को पसंद नहीं आ रहा कि मैं बजरंग बली का आह्वान कर रहा हूं.’

‘द केरला स्टोरी’ का जिक्र कर कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेल्लारी की जनसभा में कहा कि भाजपा हमेशा आतंकवाद के खिलाफ कठोर रही है. लेकिन जब भी आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई होती है कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता है. उन्होंने ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि यह मूवी आतंकी साजिश पर आधारित है. यह फिल्म आतंकवाद की बदसूरत सच्चाई को दिखाती है और आतंकवादियों के डिजाइन को उजागर करती है. कांग्रेस आतंकवाद पर बनी फिल्म का विरोध कर रही है और आतंकी प्रवृतियों के साथ खड़ी है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए आतंकवाद का बचाव करना शुरू कर दिया है. वोट बैंक के डर की वजह से आज कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ एक शब्द बोलने की भी हिम्मत खो चुकी है. वोट बैंक की इसी राजनीति की वजह से कांग्रेस ने आतंकवाद को पाला-पोषा और उसे पनाह दी. इतना ही नहीं, ऐसी आतंकी प्रवृत्ति वालों से कांग्रेस, पिछले दरवाजे से राजनीतिक सौदेबाजी तक कर रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि बम-बंदूक और पिस्तौल की आवाज तो सुनाई देती है लेकिन समाज को भीतर से खोखला करने की आतंकी साजिश की कोई आवाज नहीं होती. कोर्ट तक ने आतंक के इस स्वरूप पर चिंता जताई है. ऐसी ही आतंकी साजिश पर बनी फिल्म ‘केरला स्टोरी’ की इन दिनों काफी चर्चा है. मेहनती, प्रतिभाशाली और बौद्धिक लोगों की खूबसूरत भूमि के लिए जाने जाने वाले राज्य केरल में कैसे आतंकवादी साजिशों को बढ़ावा दिया जा रहा है, इस फिल्म से पता चलता ह