पेट्रोल डीजल के दाम में 16 दिन की बढ़ोतरी के बाद 21 दिन से लगा है पूरी तरह ब्रेक, जानिए आज कितने है आपके शहर में भाव

335

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी का माहैल है. शुक्रवार को ब्रेंट करीब 64 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर बंद हुआ. इधर देश में पेट्रोल डीजल के दाम से आम आदमी को राहत मिली हुई है. डोमेस्टिक मार्केट में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज लगातार 21 वें दिन पेट्रोल डीजल के दाम में इजाफा नहीं किया है. इसके पहले 27 फरवरी को पेट्रोल डीजल के दाम ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गए.

देश की राजधानी में पेट्रोल 91.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर है. ये दाम ऑल टाइम हाई  हैं. देश के 5 राज्यों में विधान सभा के चुनावों बीच आम आदमी को इस समय राहत मिली हुई है.

फरवरी महीने में पेट्रोल डीजल के दाम में 16 दिन बढ़ोतरी हुई थी. फरवरी में दिल्ली में पेट्रोल 4.74 रुपये और डीजल 4.52 रुपये महंगा हो गया है. देश की राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल 7.36 रुपये महंगा चुका है. ऐसे ही डीजल 7.60 रुपये महंगा हो चुका है. नए साल से अब तक 25 किस्तों में पेट्रोल डीजल के दाम में इजाफा हुआ है.

जानिए आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल डीजल का भाव
दिल्ली में पेट्रोल 91.17 रुपये और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल 97.57 रुपये और डीजल 88.60 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल 91.35 रुपये और डीजल 84.35 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में पेट्रोल 93.11 रुपये और डीजल 86.45 रुपये प्रति लीटर है.
नोएडा में पेट्रोल 89.38 रुपये और डीजल 81.91 रुपये प्रति लीटर है.
बैंगलूरु में पेट्रोल 94.22 रुपये और डीजल 86.37 रुपये प्रति लीटर है.
भोपाल में पेट्रोल 99.21 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है.
चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.73 रुपये और डीजल 81.17 रुपये प्रति लीटर है.
पटना में पेट्रोल 93.48 रुपये और डीजल 86.73 रुपये प्रति लीटर है.
लखनऊ में पेट्रोल 89.31 रुपये और डीजल 81.85 रुपये प्रति लीटर है.