पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े, राजस्थान में 104 व एमपी में 103 के पार पहुंची कीमत

297

एक दिन की राहत के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर इजाफा हुआ है। आज पेट्रोल के दाम में 15-17 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल के भाव में 25-29 पैसे प्रति लीटर तक तक की बढ़ोतरी की गई है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 104 रुपये के पार चला गया है। वहीं मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में पहले ही 100 पार कर चुका है। दिल्ली में पेट्रोल 93 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया, वहीं मुंबई में 100 रुपये लीटर के और करीब पहुंच गया। आज सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में 15 से 31 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ा दिए हैं। 

 देखें देश के प्रमुख शहरों में आज किस भाव पर बिक रहा पेट्रोल और डीजल…

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर104.1896.91
अनूपपुर103.8694.88
रीवा103.5094.55
इंदौर101.3692.59
परभणी100.6191.01
नई दिल्‍ली93.2184.07
मुंबई99.4991.3
कोलकाता93.2786.91
चेन्‍नई94.8688.87
नोएडा90.9384.54
बेंगलुरु96.3189.12
हैदराबाद96.8891.65
पटना95.489.32
जयपुर99.6892.78
लखनऊ90.8584.46
गुरुग्राम91.0884.65
चंडीगढ़89.6683.73