पाकिस्तान में लोगों का हुआ बुरा हाल, न खाने को आटा, न यूज करने को DATA!

119

पाकिस्तान अपने कारनामों से दुनिया में सुर्खियों में बना रहता है. कुछ वजहों से दुनिया में उसका मजाक भी बनता है. एक बार फिर पाकिस्तान से एक ऐसी खबर सामने आई है कि पूरी दुनिया में उसकी पोल खुल गई है. आर्थिक तंगी से तो पाकिस्तान पस्त था ही अब वह इंटरनेट तक पहुंच के मामले में भी पिछड़ गया है. पाकिस्तान साल 2022 में इंटरनेट तक पहुंच और डिजिटल शासन प्रणाली के मामले में दुनिया के सबसे खराब प्रदर्शन करने वालों देशों में से एक रहा है.

प्रौद्योगिकियों के बीच संबंधों की विस्तार से पड़ताल की

न्यूज एजेंसी के अनुसार सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में पाकिस्तान की पोल खुली है. रिपोर्ट ‘बाइट्स फॉर ऑल’ संगठन द्वारा ‘पाकिस्तान इंटरनेट लैंडस्केप 2022’ शीर्षक से जारी की गई है. बाइट्स फॉर ऑल एक मानवाधिकार और वकालत संगठन है, जिसने पिछले साल पाकिस्तान में मानवाधिकारों एवं सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों के बीच संबंधों की विस्तार से पड़ताल की है.