बलरामपुर अस्पताल में फिर से चालू होगी Pediatric ICU

227
Balrampur hospital

बलरामपुर अस्पताल में बच्चों को और बेहतर इलाज मिलेगा। अस्पताल में पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीआईसीयू) फिर से चालू होगी। अभी तक पीआईसीयू के बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित किए गए थे।

बलरामपुर अस्पताल में 756 बेड हैं। इसमें पीआईसीयू और एनआईसीयू यूनिट का संचालन हो रहा है। पीआईसीयू में 12 बेड हैं। कोविड की तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की अधिक आशंका थी। इसके मद्देनजर बलरामपुर अस्पताल प्रशासन ने पीआईसीयू के बेड कोविड संक्रमित बच्चों के लिए आरक्षित किए थे।

कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने को है। अब अस्पताल में इलाज की स्थिति सामान्य हो रही है। इसी क्रम में बलरामपुर अस्पताल में पीआईसीयू में अब दूसरी गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों को भर्ती किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक पहले यूनिट के चार बेड खोले जाएंगे। जरूरत के अनुसार और बेड पर मरीज भर्ती किए जाएंगे। इसमें एक साल से अधिक उम्र के बच्चों को भर्ती कर इलाज मुहैया कराने की व्यवस्था है।

अधिकारियों ने बताया कि कोविड के लिए आरक्षित बेड पर सामान्य मरीजों की भर्ती चालू कर दी है।