मौर्य के बयान पर सपा नेताओं ने साधी चुप्पी, फूंक फूंक कर रख रहे कदम..

240
bhn
bhn

समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया है उन्होंने साथ ही इस पूरी पुस्तक को बैन करने की मांग की है उन्होंने कहा कि रामचरितमानस में दलितों और महिलाओं का अपमान किया गया है।

मौर्य का निजी बयान कहकर पल्ला झाड़ रही

दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि धर्म कोई भी हो हम उसका सम्मान करते हैं लेकिन धर्म के नाम पर जाति विशेष वर्ग विशेष को अपमानित करने का काम भी किया गया है हम उस पर आपत्ति दर्ज कराते हैं वहीं अब स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान पर एक तरफ भाजपा ने सपा पर जमकर हमला बोला है तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने इस बयान से पिंड छुड़ाने की वजह से इस मामले पर चुप्पी साध ली है सपा पिछड़ी और दलित समाज के प्रतिक्रिया को देखना भी चाहती है एक तरफ समाजवादी पार्टी इसे स्वामी प्रसाद मौर्य का निजी बयान कहकर पल्ला झाड़ रही है लेकिन पार्टी को लग रहा है कि इस बयान के दो पहलू हैं एक इसका धार्मिक पहलू है और दूसरा सामाजिक समाजवादी पार्टी के भीतर दोनों पहलुओं पर विचार है पार्टी का मानना है कि ऐसे बयान से पार्टी को नुकसान हो सकता है वही अंबेडकरवादी जो धड़ा है उसका मानना है कि अगर दलितों महिलाओं और पिछड़ों के बारे में धर्म ग्रंथ में कुछ लिखा गया है तो उस पर बहस होने देना चाहिए इसमें कोई बुराई नहीं है।

इसे भी पढ़े : चौतरफा घिरे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, अब मंदिर प्रवेश पर रोक के लगे पोस्टर

फिलहाल समाजवादी पार्टी के विधायक विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने रामचरितमानस को महान धर्म ग्रंथ बताते हुए इसकी सामाजिक उपयोगिता को बताया है मनोज पांडे इसलिए इस मुद्दे पर बोलने के लिए सामने आए हैं क्योंकि उनके स्वामी प्रसाद मौर्य की सियासी अदावत ऊंचाहार सीट पर किसी से छुपी नहीं है लेकिन पार्टी के भीतर कोई स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का खंडन करने या रामचरितमानस पर दिए गए बयान की निंदा करने सामने नहीं आया है।