चौतरफा घिरे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, अब मंदिर प्रवेश पर रोक के लगे पोस्टर..

211
bhn
bhn

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने हाल ही में रामचरितमानस को लेकर विवादित टिप्पणी की थी इसके बाद जमकर हंगामा हुआ था लेकिन अब समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया है उन्होंने साथी इस पर पूरी पुस्तक को बैन करने की मांग की है इस बयान के बाद सपा नेता चौतरफा घिर गए हैं एक तरफ उन पर भाजपा हमलावर है तो दूसरी तरफ संत और हिंदू संगठनों ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है।

मंदिर में उनके प्रवेश पर रोक लगा दी गई

दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिए विवादित बयान के बाद लखनऊ में एक मंदिर में उनके प्रवेश पर रोक लगा दी गई है यह रोक एक पोस्टर के जरिए लगाई गई है बता दें कि यह पोस्टर यूपी की राजधानी लखनऊ के प्राचीन लेटे हनुमान मंदिर के बाहर लगाया गया है जिसने मौर्य को बताते हुए मंदिर में प्रवेश पर रोक लगाने का ऐलान किया गया है स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस बयान को लेकर चौतरफा घिरे हुए हैं सिर्फ हिंदू ही नहीं मुस्लिम धर्मगुरु इस बयान पर कड़ी आपत्ति जता चुके हैं.