नैंसी पेलोसी के दक्षिण कोरिया के दौरे पर भड़का उत्तर कोरिया, अमेरिकी स्कोपीकर को बताया ‘अन्तराष्ट्रीय शांति की विनाशक’

310
north korea vs nancy pelosi
north korea vs nancy pelosi

नार्थ कोरिया ने शनिवार को अमेरिकी सदन की स्पीकर नैन्सी पेलोसी को अन्तराष्ट्रीय शांति और स्थिरता का सबसे खराब विध्वंसक करार दिया है। गौरतलब है कि उन्होंने इस हफ्ते की शुरुआत में ही अपने एशियाई दौरा किया जिसकी वजह से नार्थ कोरिया और चीन भड़के हुए हैं। नार्थ कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता योंग सैम ने इसको लेकर USA को चेतावनी भी दी है। योंग सैम ने कहा है कि नैंसी पेलोसी जहां भी गईं और जो भी परेशानियां उत्पन्न कीं, उन सबके लिए USA को परिणाम भुगतने होंगे।

अमेरिकी स्पीकर पर नार्थ कोरिया के गुस्से की बड़ी वजह उनका साउथ कोरिया का दौरा भी है। दरअसल, साउथ कोरिया की यात्रा के दौरान पेलोसी ने नार्थ कोरिया से लगते हुए सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा भी किया था। इसके अलावा कोरियाई नेशनल असेंबली के अध्यक्ष किम जिन प्यो के साथ उत्तर के परमाणु कार्यक्रम पर भी चर्चा की थी