विजय और अनन्या की हॉट केमिस्ट्री से लबरेज़ LIGER फिल्म का गाना ‘आफत’ हुआ रिलीज़

426
aafat song
aafat song

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा स्टारर फिल्म LIGER का गाना ‘आफत’ रिलीज कर दिया गया है। इस संगीत वीडियो में विजय और अनन्या पांडे की हॉट जोड़ी देखने को मिल रही है। इस रोमांटिक डांस गीत में अनन्या को बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं और उन्होंने इस गाने में कई ब्यूटीफुल ड्रेस पहनी हुईं हैं। इस फिल्म में अनन्या एक्टर विजय देवरकोंडा की प्रेमिका का किरदार निभा रही हैं। आपको बता दें कि यह तेलुगू-हिंदी भाषी फिल्म है। इस फिल्म से विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।

‘अफात’ गाने को तनिष्क बाघची ने कंपोज किया है, जिसे रश्मि विराग ने लिखा है और इसे तनिष्क और ज़हरा खान ने गाया है