डीडीएमए की समीक्षा बैठक में हुआ फैसला, वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन का नियम खत्म

226
Delhi new guidelines
Delhi new guidelines

कोरोना पाबंदियों से दिल्ली को कुछ हद तक राहत मिल गई है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक दिल्‍ली में वीकेंड कर्फ़्यू ख़त्म करने का फैसला लिया गया है. कोरोना पाबंदियों को लेकर चल रही DDMA की बैठक खत्म हो गई है. गुरुवार को DDMA बैठक में दिल्ली के बाज़ारों में दुकानों का Odd Even नियम ख़त्म करने का फ़ैसला लिया गया है. इसके अलावा वीकेंड कर्फ़्यू हटाए जाने का फैसला लिया गया है , जबकि नाइट कर्फ़्यू जारी रहेगा. 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खुलेंगे. शादी समारोह में भी 200 लोगों के शामिल होने पर छूट मिलेगी. वहीं  दिल्ली के सरकारी ऑफिस 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे.

उधर 1,600 अभिभावकों ने स्कूल खोलने की मांग की है. उन्होंने डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को चिट्ठी भी दी है.

अभिभावकों की मांग पर सिसोदिया ने कहा है ‘मैं उनकी मांगों से सहमत हूं. बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं होने पर हमने स्कूल बंद कर दिया लेकिन बहुत अधिक सावधानी अब हमारे बच्चों को नुकसान पहुंचा रही है. अगर हम अभी स्कूल नहीं खोलेंगे तो बच्चों की एक पीढ़ी पीछे छूट जाएगी.’