कितनी भी हो भीड़, बिना लाइन में लगे फटाफट मिलेगा ट्रेन टिकट..

131

रेलवे स्‍टेशन पर ट्रेन का जनरल टिकट लेना हमेशा टेढ़ी खीर रहा है. इसका कारण है यात्रियों की भारी भीड़. लंबी लाइन के कारण बहुत से यात्रियों को तो टिकट मिल ही नहीं पाता और मजबूरी में उन्‍हें बिना टिकट यात्रा करनी पड़ती है. इस समस्‍या के समाधान के लिए रेलवे ने कई कदम उठाए हैं. यूटीएस ऐप से जनरल टिकट लेने की सीमा बढ़ाई गई है. ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनें भी लगाई हैं. अब रेलवे इससे भी एक कदम आगे बढ़ रहा है. रेलवे ने स्‍टेशन पर चलता-फिरता टिकट काउंटर ही लगाने का फैसला किया है.

स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध कराने की योजना

दरअसल अगले वित्तीय वर्ष में देश के भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है. रेलवे की योजना है कि यात्रियों को पांच मिनट से कम समय में टिकट मिल सके. अगर यात्रियों को आसानी से टिकट मिलेगी तो बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्‍या में भी कमी आएगी. इससे रेलवे की आय में बढ़ोतरी होगी.