केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्र नितिन गडकरी बोले- भारत में हर साल होती हैं पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं और 1.5 लाख लोगों की मौत

    187
    nitin-gadkari

    केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने एक कार्यक्रम में बताया कि देश में हर साल पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. इन दुर्घटनाओं में लगभग 1.5 लाख लोगों की मौत होती है और तीन लाख लोग गंभीर रूप से घायल होते हैं. उन्होंने बीते सोमवार को मशीन विजन और ऑगमेंटेड इंटेलिजेंस पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में ये बातें कहीं.

    केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि 70 फीसदी मौतें 18 से 45 साल की उम्र में होती है. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.