गोरखपुर में बनेगा पूर्वांचल का पहला क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, मनोरंजक ज्ञान के साथ टूरिज्म प्रोमोशन को भी मिलेगा बढ़ावा

258
cm yogi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल का दूसरा महीना शुरू हो गया है. इसके शुरू होते ही गोरखपुर को प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय (नेचुरल साइंस म्यूजियम) की सौगात मिलने जा रही है. दरअसल गोरखपुर में पूर्वांचल का पहला प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय (Natural Science Museum)बनेगा. इस म्यूजियम में मनोरंजक ज्ञान के साथ टूरिज्म प्रोमोशन को भी मिलेगा बढ़ावा .

यह म्यूजियम पूर्वांचल का पहला प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय होगा. मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही सीएम योगी इसकी आधारशिला रखेंगे. गोरखपुर में स्थापित होने वाले इस संग्रहालय की परियोजना पर तकरीबन 25 करोड़ रुपये की लागत आएगी. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संस्कृति विभाग पहले ही भारत सरकार को प्रस्ताव भेज चुका है.