महाराष्ट्र: लाउडस्पीकर गाइडलाइंस बनाने के लिए CM उद्धव ने आज बुलाई बैठक, राज ठाकरे नहीं होंगे शामिल

443

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद को लेकर आज सीएम उद्धव ठाकरे की सरकार ने इसके लिए गाइडलाइंस बनाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसके लिए सभी दलों ने अपनी सहमति दे दी है. लेकिन, धार्मिक स्थ्लों पर लाउडस्पीकर से जुड़ी गाइडलाइंस तय को लेकर बुलाई गई इस बैठक में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे नहीं शामिल होंगे. बता दें कि उद्धव सरकार ने इससे पहले भी पिछले दिनों लाउडस्पीकर को लेकर कुछ नए नियम बनाए थे, लेकिन यह विवाद अबतक खत्म होता नहीं दिख रहा है. इस विवाद के पीछे राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बीच लंबे समय से चले आ रहे टकराहट को भी हवा मिल रही है.

धार्मिक स्थ्लों पर लाउडस्पीकर से जुड़ी गाइडलाइंस तय को लेकर बुलाई गई आज की इस बैठक को लेकर अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक इस बैठक भारतीय जनता पार्टी से राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस शामिल होंगे, जबकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की तरफ से इस मीटिंग में नांदगावकर और संदीप देशपांडे के शामिल होने की खबर है. इसके अलावा कुछ और छोटे दलों के नेता भी बैठक में मौजूद रहेंगे.