हनुमान चालीसा विवाद में आम आदमी पार्टी ने भी मारी एंट्री, ट्विटर को बनाया मंच

235
aam aadmi party
aam aadmi party

मुंबई में चल रहे हनुमान चालीसा विवाद में अब आम आदमी पार्टी की भी एंट्री हो गई है. हालांकि आप काफी हद तक इसमें शिवसेना की तरफ दिख रही है. दरअसल, रविवार को आम आदमी पार्टी की मुंबई ईकाई ने ट्विटर स्पेस पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया. “भाऊ-बंधुत्व एनी एकतेची हनुमान चालीसा” शीर्षक से पार्टी ने यह कहते हुए इसका आयोजन किया कि, वह भाजपा के प्रयासों से आहत है और मुंबई में गड़बड़ी पैदा करने व हनुमान चालीसा का दुरुपयोग करने के लिए प्रॉक्सी है.

AP ने सीएम उद्धव ठाकरे, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और मनसे प्रमुख राज ठाकरे को भी इस हनुमान चालीसा पाठ में आमंत्रित किया.आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया कि, हनुमान चालीसा हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. पार्टी को इस बात का दुख है कि भाजपा, राणा दंपती और मनसे अपनी राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए इसका दुरुपयोग कर रहे हैं. मुंबई में व्यवधान पैदा करने और कानून व्यवस्था का मुद्दा बनाने के लिए हनुमान चालीसा का दुरुपयोग करना एक सच्चे हनुमान भक्त की निशानी नहीं है.