Corona Update: कोरोना से फिर बजने लगी खतरे की घंटी, एक दिन में कोरोना के 2593 नए केस दर्ज

408
Corona update today
Corona update today

कोरोना देश में फिर से खतरे की घंटी बजाने लगा है. कोविड संक्रमण के मामले पिछले कुछ दिनों से देश में चिंता का विषय बने हुए हैं. एक दिन में कोरोना के 2593 नए मामले सामने आए हैं. ये लगातार दूसरा दिन है जब कोविड के 2500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं इस तरह से अब तक देश में मामलों की संख्या बढ़कर 15873 हो गई है. कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार भी सतर्क हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले को लेकर जल्द ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव महामारी के खतरे को लेकर एक प्रजेंटेशन देंगे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में एक दिन में 44 मरीजों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. सक्रिय मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 पर्सेंट है. तो वहीं कोविड से ठीक होने की स्वास्थ्य दर 98.75 पर्सेंट है. इन आकंड़ों की अगर मानें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में 794 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.