सांसद असदुद्दीन ओवैसी की गाडी पर धुआंधार फायरिंग के बाद उन्हें केंद्र सरकार ने दी जेड श्रेणी की सुरक्षा

468
MP Asaduddin owaisi giot z plus security
MP Asaduddin owaisi giot z plus security

एमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हमला किया गया. ओवैसी की कार पर गोलियां चलाई गईं. ये तब हुआ जब वह यूपी के मेरठ के किठौर से वापस दिल्ली के लिए जा रहे थे. ओवैसी ने गाड़ी की तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें उनकी कार पर निशान दिख रहे हैं. विधानसभा चुनाव के चलते ओवैसी आज पश्चिमी यूपी में थे. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये हमला तब हुआ जब मैं दिल्ली के लिए निकला. चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहा था. इसी दौरान उनकी गाड़ी पर 3-4 राउंड फायरिंग की गई. उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि तीन चार लोगों द्वारा मेरी कार पर फायर किये गए. ये हमला छासरजी टोल प्लाजा के पास पर हुआ. ओवैसी की कार पर हमले से हड़कंप मचा हुआ है.

सूत्रों के हवाले से खबर गई है कि सासंद और AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. असदुद्दीन ओवैसी की सुरक्षा तुरंत प्रभाव से बढ़ाकर Z श्रेणी की कर दी गई है, इसमें उन्हें सीआरपीएफ की सुरक्षा मिलेगी