महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप जारी: एक दिन में सामने आए 66 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले, 895 ने तोड़ा दम

219
corona-update-today

महाराष्ट्र में कोरोना का तांडव जारी है। यहीं बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी के शिकार 895 मरीजों ने दम तोड़ दिया। यह महामारी शुरू होने के बाद एक दिन की अब तक की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना से 66,179 मौतें हो चुकी हैं।  मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार मुंबई में 3999 नए मरीज मिले हैं। यह सोमवार की तुलना में मामूली अधिक हैं। सोमवार को 3876 नए केस सामने आए थे। 

मंगलवार को मुंबई में 66,358 नए कोरोना केस मिले। यह सोमवार के 48 हजार की तुलना में काफी अधिक हैं। सोमवार को 48,700 नए केस मिले थे और 524 लोगों की मौत हो गई। इस दृष्टि से लगता है केस घटने का बीते दो दिनों का अनुभव स्थाई दौर नहीं माना जा सकता। राज्य में अब कुल संक्रमित बढ़कर 44,10,085 हो गए हैं। इनमें से 36,69,548 ठीक हो गए हैं। सक्रिय केस की संख्या 6,73,000 है। 

देश का सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य
पिछले साल से ही महाराष्ट्र कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। मौतों व नए संक्रमित मरीजों के मामले में वह सबसे ज्यादा पीड़ित है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र व नौ अन्य राज्यों में देश के 69 प्रतिशत कोरोना मरीज हैं। राज्य में एक मई तक धारा 144 के तहत कठोर पाबंदी लगी हुई हैं, ताकि कोरोना संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके।