Lucknow News : भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले ग्राम प्रधान प्रहलाद रावत गिरफ्तार..

43

लखनऊ के बख्शी का तालाब में आने वाला नगवा मऊ कला गाँव के प्रधान प्रहलाद रावत को हिरासत में लिया गया है। प्रधान प्रहलाद रावत ने बीते दिनों भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके चलते प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया है। बख्शी तालाब के थाना प्रभारी मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, ” नगवा मऊ के प्रहलाद रावत के द्वारा भगवान रामचंद्र पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के कारण नगवा मऊ के ग्रामीणों में प्रधान के विरुद्ध तीव्र आक्रोश व्याप्त है। बीकटी पुलिस ने गांव में शांति भंग होने की प्रबल संभावना देखते हुए प्रहलाद रावत प्रधान को 151/ 107 / 116 की धारा लगाकर उनको गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। ”

भावना को आहत पहुंचाना संविधान के अनुसार गलत

भगवान राम पर की गयी अभद्र टिप्पणी से नाराज भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा है कि, ”मर्यादा पुरुषोत्तम राम चंद्र जी सब हिंदुओं के लिए पूजनीय हैं उनके विरुद्ध ऐसी अभद्र टिप्पणी की मैं कड़ी निंदा करता हूं। उन्होंने बताया की किसी धर्म या मजहब के विरुद्ध ऐसी टिप्पणी करना तथा हिंदू धर्म को आहत पहुंचाना एक संगीन अपराध है। सभी धर्मों को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है उसकी भावना को आहत पहुंचाना संविधान के अनुसार गलत है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here