शूटिंग के दौरान जख्मी हुए अभिनेता अनुपम खेर, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये दिया हेल्थ अपडेट..

120

इन दिनों अभिनेता अनुपम खेर अपनी आगामिन फिल्म ‘Vijay 69’ में व्यस्त है। इस दौरान उन्हें कंधे में चोट लग गयी है। इस बात की जानकारी साझा करते हुए अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी तस्वीर के साथ के एक पोस्ट साझा की है। जिसमें उन्होंने अपनी चोट के बारे में बताते हुए हेल्थ अपडेट दी है। एक्टर ने बताया कि उन्हें कंधे पर चोट आई है।

अभिनेता ने सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में लिखा

शूटिंग के दौरान लगी चोट की जानकारी साझा हुए अभिनेता ने सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में लिखा है कि, ”आप स्पोर्ट्स फिल्म करो और आप घायल न हो!! ऐसा कैसे हो सकता है? कल #Vijay69 की शूटिंग के दौरान कंधे में अच्छी खासी चोट लगी। दर्द तो है पर जब कंधे पर sling लगाने वाले भैया ने बताया की उन्होंने ने ही @iamsrk और @hrithikroshan के कंधों को इस स्लिंग से सजाया था तो पता नहीं क्यों दर्द का एहसास थोड़ा कम हो गया! वैसे अगर थोड़ा जोर से खांसू तो मुंह से हल्की सी चीख जरूर निकलती है! फोटो में मुस्कुराने के कोशिश genuine है! एक दो दिनों बाद शूटिंग जारी रहेगी। वैसे मां ने सुना तो बोली और दिखा अपनी बॉडी दुनिया को!! तुझे नजर लग गई!” मैंने जवाब दिया मां! गिरते है शहसवार ही मैदान ए जंग में वो तिफल क्या गिरेगा जो घुटनों के बल चले!” मां झांपड़ मारते मारते रुक गई! यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही ‘विजय 69’ का फर्स्ट लुक सामने आ पहले ही रिलीज कर दिया गया है। इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here