Lucknow News : एयरपोर्ट की तरह आलीशान बनाया जाएगा लखनऊ का चारबाग Railway Station..

322

यूपी में गोरखपुर के बाद अब लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन Railway Station का भी कायाकल्प करने की तैयारी शुरू हो गई है चारबाग रेलवे स्टेशन Railway Station देश के सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों Railway Station में से आता है जहां से बड़ी संख्या में रेल यात्री सफर करते हैं इस रेलवे स्टेशन Railway Station का अब मेकओवर किया जाएगा दिलचस्प बात यह है कि यह बदलाव मुख्य भवन में बिना किसी बदलाव के किया जाएगा इस भवन की विरासत को बरकरार करते हुए इसके मेकओवर की तैयारी की गई है

पुनर्विकास का काम जुलाई 2025 तक पूरा हो जाएगा

दरअसल लखनऊ रेलवे स्टेशन Railway Station के कायाकल्प में 494 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत आएगी जिसके लिए 2025 का लक्ष्य रखा गया है उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने इस बारे में जानकारी दी है उन्होंने कहा है कि चारबाग रेलवे स्टेशन Railway Station के पुनर्विकास का काम जुलाई 2025 तक पूरा हो जाएगा.