लखनऊ में कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार, पिछले 24 घंटे में मिले 235 नए पॉजिटिव, सात की मौत

442
corona update today

कोरोना वायरस का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। यह लगातार मरीजों की जान ले रहा है। इस दौरान सैकड़ों मरीज जहां वायरस की चपेट में आ रहे हैं। वहीं, कई की अस्पताल में सांसें भी उखड़ रही हैं।

कोरोना से 24 घंटे में 235 लोग वायरस की चपेट में आए। वहीं सात मरीजों की मौत हो गई। इस दौरान कई मरीजों की हालत गंभीर है। 20 के करीब वेंटिलेटर पर भर्ती मरीजों की हालत में उठा पटक बनी हुई है। 24 घंटे में सात की मौतों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 9,318 लोगों के नमूने लिए हैं। इन्हें जांच के लिए लोहिया, केजीएमयू व पीजीआइ की लैब भेजा गया है। इस दौरान 180 मरीजों ने वायरस को

हराने में सफलता हासिल की है। अब तक 57773 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। इनमें 56105 मरीजों को वायरस से छुटकारा मिल चुका है। मौजूदा समय में 1668 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। वहीं, इंदिरा नगर में 15, गोमती नगर में 16, रायबरेली रोड के 18, आशियाना के 10, महानगर के 10, हजरतगंज में 10, चिनहट में12, हसनगंज में 12, तालकटोरा में 10, चौक में 5, जानकीपुरम 3 व हसनगंज में 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। शेष मरीज विभिन्न इलाकों के रहे हैं।