एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती – 115 रुपये तक सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर

154
Rules Change From November

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती की है. तत्काल प्रभाव से सिलेंडर के दाम 115.50 रुपये तक घटा दिए गए हैं. जून महीने के बाद सिलेंडर के दाम में यह सातवीं बड़ी कटौती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैसों के दाम में गिरावट के बाद घरेलू बाजारों में एलपीजी के दाम घट रहे हैं. पूरी तरह से देखें तो 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 610 रुपये तक की कटौती हो चुकी है. कमर्शियल सिलेंडर वो होते हैं जिनका इस्तेमाल व्यावसायिक काम में जैसे कि होटल, रेस्टोरेंट आदि में होता है. घर में लगने वाले एलपीजी सिलेंडर की तुलना में इसका वजन अधिक और दाम भी ज्यादा होता है.
हालांकि, यह कटौती देश में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों (LPG latest price) में हुई है। घरेलू सिलेंडर के दामों में पिछले 6 जुलाई के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है।
IOCL के मुताबिक, आज 1 नवंबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 115.5 रुपये, कोलकाता में 113 रुपये, मुंबई में 115.5 रुपये, चेन्नई में 116.5 रुपये कम में मिलेगा। इससे पहले 1 अक्टूबर को भी इस सिलेंडर के दाम 25 रुपये कम हुए थे। 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिलेगा।

चार महानगरों में कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें

दिल्ली में इंडेन का 19 किलो का सिलेंडर 1859.5 रुपये की जगह 1744 रुपये में मिलेगा।
कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1846 रुपये में मिलेगा। पहले यह 1995.50 रुपये में मिलता था।
वहीं, मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 रुपये की जगह 1696 रुपये में मिलेगा।
चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर 1893 रुपये में मिलेगा। इससे पहले 2009.50 रुपये में मिल रहा था।

14.2 किलो वाले सिलेंडर के रेट रुपये में
कोलकाता 1079
दिल्ली 1053
मुंबई 1052.5
चेन्नई 1068.५